Hero New Glamour 125: यदि आप इस त्यौहार अपने घर एक ब्रांड न्यू टू व्हीलर लाना चाहते हैं और फैमिली के लिए बाइक ले रहे हैं तो आपको बेहतरीन माइलेज भी चाहिए तो हीरो कंपनी की ओर से नई Hero New Glamour 125 को लांच कर दिया गया है। जैसे कि आप सभी जानते हैं हीरो टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
बाइक्स के मामले में भारतीय नागरिकों की पहली पसंद होती है। हीरो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई अपडेट हीरो न्यू ग्लैमर 125 (Hero New Glamour 125) बाइक को लेकर आ चुका है।
आपको बता दे कि यह बाइक 125सीसी वाले सेगमेंट में आती है। तो चलिए इसलिए के माध्यम से इस बाइक की माइलेज पर कीमत के बारे में जानते हैं।
Hero New Glamour 125 का वेरिएंट
न्यू कंपनी की ओर से आने वाली नई ग्लैमर 125 को भारतीय बाजारों में दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। पहले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 82348 रुपये की होने वाली है और दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसकी कुल कीमत 86348 रुपये की होने वाली है। पहले वेरिएंट के साथ आपको ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिलता है और दूसरे वेरिएंट के साथ आपको डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने के लिए मिलता है।
Hero New Glamour 125 कलर ऑप्शन
हीरो की ओर से आने वाली इस न्यू ग्लैमर 125 को तीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उतर गया है। पहला कलर स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, दूसरा टेक्नो ब्लू ब्लैक और कैंडी ब्लेजिग रेड है। आप इन रंगों में से अपने अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते हैं।
Hero New Glamour 125 इंजन और माइलेज
हीरो की ओर से आने वाली न्यू ग्लैमर 125 आपको बेहतरीन इंजन का सेटअप देखने के लिए मिलता है जिसमें आपको 125 सीसी का एयर कोल्ड इंजन दिया गया है और यह इंजन ओबीडी टू के अनुसार है। 100 की स्पीड को कुछ ही पलों में चुने के लिए आपको इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इस इंजन में आपको 10.6 बीएचपी का पावर और 10.6 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलती है।
यदि आप इस बाइक को अपने परिवार के लिए खरीद रहे हैं तो इस बाइक में आपको बाहरी जबरदस्त माइलेज देखने के लिए मिलता है यह बाइक 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहद ही शानदार माइलेज देती है जो किसी भी सफर में आपको निराश नहीं करेगा और आपका सफर को यादगार बनाएगा।
Hero New Glamour 125 इन गाड़ियों को देगा टक्कर
न्यू ग्लैमर 125 बाइक का मुकाबला मार्केट में उपस्थित और भी 125cc सेगमेंट वाली दिक्कत कंपनियों से हैं जिसमें एक नाम होंडा का भी आता है जिसके पास एसपी 125 मॉडल है। साथ ही बजाज कंपनी की सीटी 125 एक्स मॉडल कब सीधा मुकाबला किया जा रहा है।
Hero New Glamour 125 अन्य फीचर्स
बाइक में आने वाले और भी फीचर्स की बात करें तो आपको इस न्यू ग्लैमर 125 में कंपनी की ओर से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जर, रियल टाइम माइलेज जैसे सुविधा, इसके अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे अन्य लाभकारी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं जो आपको किसी भी मामले में निराश नहीं करते है।