Lado Protsahan Yojana: हमारे भारत देश में महिलाओं के लिए कई प्रकार की नवीनतम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को चलाने के पीछे का प्रमुख लक्ष्य यह है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके तथा उन्हें जीवन यापन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

सरकार के द्वारा इसी क्रम में एक और नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम लाडो प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाता है और सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹100,000 की आर्थिक सहायता राशि भी दी जाती है।
यदि आप भी राजस्थान राज्य की मूल निवासी हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही Lado Protsahan योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताने वाले हैं।
Lado Protsahan Yojana
लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है। इसका प्रमुख लक्ष्य समाज में कल्याण करना है और इसके माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा एवं विकास के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, बालिकाओं को पढ़ने के क्षेत्र में आर्थिक सहायता की जाती है। योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन दिए जाते हैं, जिसके माध्यम से बालिका अपने भविष्य और शिक्षा को बेहतर बना सके।
Lado Protsahan Yojana: पात्रता
योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाली बालिका 1 अगस्त और इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक सभी किस्तों का लाभ आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त होगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि राज्य के अनुसार विभिन्न हो सकती हैं। मुख्यतः इस योजना के अंतर्गत योजना की लाभार्थी बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक सात किस्तों में ₹100,000 तक की वित्तीय सहायता राशि दी जाती है।
Lado Protsahan Yojana: कई सारे लाभ
इस योजना के तहत बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा भी दिया जाता है। इसके अलावा, स्कूल की फीस में छूट भी मिलने वाली है और निशुल्क किताबें, यूनिफॉर्म, बिग पुस्तकें इत्यादि सुविधाएं दी जाती हैं। साथ ही, मेधावी बालिकाओं को स्कॉलरशिप के रूप में सहायता राशि मिलने वाली है।
Lado Protsahan Yojana: महत्वपूर्ण पात्रता
- आवेदन करने वाली बालिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ हो।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी बालिका का जन्म 1 अगस्त और उसके बाद का होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों और धर्म की बालिकाओं को लाभ दिया जाता है।
Lado Protsahan Yojana: सहायता राशि
लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर ₹2,500 की पहली किस्त प्राप्त होगी। इसके अलावा, बालिका की आयु 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद दोबारा ₹2,500 की राशि मिलेगी। जब बालिका का दाखिला पहली कक्षा में किया जाता है, तो बालिका को तीसरी किस्त के रूप में ₹4,000 की राशि मिलेगी। कक्षा छठवीं में प्रवेश करने पर ₹5,000 की राशि मिलेगी।
बालिका की आयु जब कक्षा दसवीं में एडमिशन की हो जाती है, तब ₹11,000 की आर्थिक सहायता राशि पालिका के बैंक खाते में प्राप्त होगी। कक्षा 12वीं में दाखिला लेने पर ₹25,000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। जब बालिका की आयु 21 वर्ष की हो जाती है, तब आपको सातवीं किस्त के रूप में ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
Lado Protsahan Yojana: यहां से करें अपना आवेदन
योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है और इसमें अपनी संबंधित जानकारियां दर्ज करके सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेना है। इसके बाद, इस आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से ही सबमिट करना होगा।