Royal Enfield Scram 411: यदि आप ट्रैवलिंग की शौकीन है और अपने लिए कैसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरी कर सके तो बता दे की हाल ही में रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से अपनी चमचमाती ब्रांडेड फीचर्स वाली Royal Enfield Scram 411 बाइक को लांच कर दिया है।
कंपनी की ओर से आने वाली इस धाकड़ बाइक में जबरदस्त 400 सीसी वाला इंजन दिया गया है जिसके साथ यह गाड़ी आसानी से पहाड़ों पर चलाई जा सकती है और सिटी में इसका माइलेज काफी जबरदस्त मिलने वाला है इसके अलावा Royal Enfield कंपनी की यह बाइक मार्केट में पहाड़ो पर घुमने जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से आने वाली धाकड़ Royal Enfield Scram 411 बाइक के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। शानदार कीमत पर उपलब्ध होने वाली इस गाड़ी को अब आप डिस्काउंट्स ऑफर्स के साथ बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
Royal Enfield Scram 411 बेहतरीन परफॉर्मेंस
Royal Enfield Scram 411 बाइक को पावर देने के लिए कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में 411cc इंजन ऑफर किया गया है जिसके साथ यह बाइक सिंगल सिलेंडर, Air ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन संचालित होती है जिसके साथ लगभग 6000 आरपीएम पर 27.36 PS की पावर जेनरेट करती है एवं 4000 आरपीएम पर 36 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।
Royal Enfield Scram 411 शानदार फीचर्स भी है उपलब्ध
Royal Enfield Scram 411 बाइक में मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स की बात करी जाए तो यहां पर आपको जबरदस्त क्वालिटी वाले फीचर्स दिए गए हैं जैसे की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, प्रोजेक्ट हैडलाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस, एलइडी टेललाइट और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस धाकड़ रॉयल एनफील्ड की बाइक में देखने के लिए मिल जाएंगे।
Royal Enfield Scram 411 सिर्फ इतनी कीमत पर होगी उपलब्ध
Royal Enfield Scram 411 बाइक को बेहतरीन स्टेबिलिटी सुनिश्चित करवाने के लिए कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में फ्रंट साइड पर 43 mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन को स्थापित किया है एवं पीछे वाली साइड में 7 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है और साथ ही ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट और रेयर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक मौजूद है। यह बाइक आपको विभिन्न कलर वेरिएंट में देखने के लिए मिल जाती है जिसमें Graphite Blue – Graphite Red – Graphite Yellow सम्मिलित है।
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि भारतीय बाजारों में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत से शुरू हो जाती है 2,05,900 रुपये, दूसरे वेरिएंट Scram 411 Blazing Black and Skyline Blue की कीमत 2,07,800 रुपये और तीसरे वेरिएंट Scram 411 White Flame and Silver Spirit की कीमत 2,11,900 रुपये की होने वाली है इस गाड़ी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि राज्य और क्षेत्र के अनुसार इस गाड़ी की कीमतों में संशोधन हो सकता है।